कोलकाता , पश्चिम बंगाल में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के 3,274 नये मामले सामने आने के बाद रविवार रात संक्रमितों की संख्या 1.38 लाख के पार पहुंच गयी लेकिन राहत की बात यह है कि इस दौरान 3,048 और मरीजों के स्वस्थ होने से रोगमुक्त लोगों की दर 77.78 फीसदी हो गयी।
राज्य सरकार की ओर से जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,38,870 हो गयी है। इस दौरान रोग मुक्त लोगों की संख्या बढ़कर 1,08,007 हो गयी है, यानि मरीजों के स्वस्थ होने की दर बढ़कर 77.78 प्रतिशत हो गयी जो शनिवार को 77.40 प्रतिशत थी। इसी अवधि में 57 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 2,794 हो गयी है।
राज्य में सक्रिय मामलों में 169 की वृद्धि के साथ अब कुल सक्रिय मामले 28,069 हो गये। सभी सक्रिय मरीजों का विभिन्न अस्पतालों तथा कोविड केंद्रों में इलाज किया जा रहा है। बंगाल में पिछले 24 घंटों के दौरान 37,149 नमूनों की कोरोना जांच की गयी। राज्य में अब तक 15,61,311 नमूनों की कोरोना जांच हो चुकी है। इसी बीच, राज्य के पर्यावरण मंत्री सुमन महापात्रा कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं और घर में ही आइसोलेशन में हैं।