मुंबई, बॉलीवुड अभिनेता इमरान हाशमी की आने वाली फिल्म ‘हरामी’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है।
इमरान की फिल्म ‘हरामी’ का वर्ल्ड प्रीमियर 25 अक्टूबर 2020 को दक्षिण कोरिया में बुसान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में होगा। इस फिल्म के निर्देशक श्याम मदीराजू हैं।
फिल्म के ट्रेलर में मुंबई की झुग्गियों में रहने वाले छोटे बच्चों को अपराध की दुनिया में पहुंचाने वाले एक अपराधी की कहानी बताई गई है। यहां इन बच्चों को डरा-धमका कर चोरी और पॉकेटमारी कराई जाती है। इस गिरोह के सरगना के तौर पर नजर आ रहे हैं इमरान हाशमी। कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब एक महिला आत्महत्या करने वाली होती है, और इसके बाद पूरी कहानी बदल जाती है।