नई दिल्ली,32MP फ्रंट कैमरे वाला स्मार्टफोन मात्र ₹49 में खरीदने का मौका मिल रहा है। भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में Inifnix S4 हैंडसेट लॉन्च किया गया है। 8,999 रुपये में आने वाला यह फोन 32 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरा के साथ आता है।
इस फोन की पहली सेल 28 मई को आयोजित की गई थी। अगर उस समय आप यह फोन खरीदने से चूक गए थे तो आज आपके पास एक और मौका है। ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर इस फोन को आज फिर से फ्लैश सेल में दोपहर 12 बजे से उपलब्ध कराया जाएगा। इस फोन के साथ कई ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं।
इस फोन को केवल एक ही वेरिएंट में पेश किया गया है। यह 3 जीबी रैम औऱ 32 जीबी स्टोरेज के साथ आता है। इसकी कीमत 8,999 रुपये है। इसे नेबुला ब्लू, ट्वाइलाइट पर्पल और स्पेस ग्रे कलर वेरिएंट में पेश किया गया है। इस पर फोन 8,950 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है।
अगर ग्राहक पूरी एक्सचेंज वैल्यू लेने में कामयाब हो जाते हैं तो उन्हें यह फोन मात्र 49 रुपये में मिल सकता है। साथ ही इसे NO Cost EMI पर भी खरीदा जा सकता है। अगर गराहक एक्सिस बैंक के डेबिट या क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर यूजर्स को 5 फीसद का इंस्टैंट डिस्काउंट दिया जाएगा।