ठाणे में कोरोना के मामलों में 33 गुना और मृतकों की संख्या में 36 गुना वृद्धि

ठाणे, महाराष्ट्र के ठाणे जिले में मई माह की शुरूआत से अब तक वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (काेविड-19) के मामलों में 33 गुना जबकि इस वायरस के संक्रमण से मरने वाले मरीजों की संख्या में 36 गुना वृद्धि हुई है।

जिला प्रशासन की ओर से मंगलवार रात जारी आधिकारिक डाटा के अनुसार पिछले पखवाड़े में कोरोना मामलों और इसके संक्रमण से मरने वालों की संख्या दोगुनी वृद्धि हुई है जबकि पिछले महीने के दौरान यह चौगुनी हो गई हैं।

उन्हाेंने बताया कि जिले में एक मई को कोरोना के मामलों और मृतकों का अनुपात 1,011:29 था जो एक जून को बढ़कर क्रमश: 8,665:273 हाे गया। इसके बाद फिर से बढ़कर 17,008:521 हो गया और 30 जून को दोनों का अनुपात 33,324: 1,064 तक पहुंच गया।

ब्रीफिंग में बताया गया कि उपनगर कल्याण में मई की शुरुआत से कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित इलाका है जहां कोरोना के मामलों में 38 गुना वृद्धि हुई ओर मृतकों की संख्या में 40 गुना वृद्धि हुई है। उन्होंने बताया कि एक मई तक कल्याण में कोरोना के 169 मामले थे जबकि जून की समाप्ति तक यह संख्या बढ़कर 6,575 तक पहुंच गयी। इस दौरान ठाणे शहर में इसी अवधि में कोरोना संक्रमितों की संख्या 344 था जो 30 जून तक बढ़कर 8,772 तक पहुंच गयी।

इसके अलावा भिवंडी, मीरा भयंदर और नवी मुंबई में मई-जून में कोराना मामलों का अनुपात क्रमश: 13:1,914, 161:3,326, और 250: 6,605 रहा। पिछले एक पखवाड़े में संक्रमितों और मरने वालों की संख्या या तो दोगुनी हो गई है या दोगुने से भी अधिक हुई है।

नागरिक प्रशासन ने नए आंकड़ों के सामने आने से मामलों की गंभीरता को देखते हुए ठाणे, मीरा भयंदर और अब कल्याण डोम्बिविली में 10 दिन का लॉकडाउन लागू किया है। इसी तरह भिवंडी और नवी मुंबई में लॉकडाउन को कुछ निषिद्ध क्षेत्रों में लगाया गया है।

Related Articles

Back to top button