जकार्ता, इंडोनेशिया में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के 3308 नये मामले सामने आने के साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या 1,69,195 हो गयी है।
इंडाेनेशिया के स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को बताया कि इस दौरान कोविड-19 से 92 मरीजों की मौत होने से इंडोनेशिया में इस महामारी से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 7261 हो गयी है।
इसके अलावा पिछले 24 घंटों के दौरान 1902 मरीज पूरी तरह से ठीक भी हुए हैं। इंडोनेशिया में अब तक 1,22,802 लोग कोरोना संक्रमण को मात दे चुके हैं।
यह जानलेवा विषाणु देश के सभी 34 प्रांतों में फैल चुका है। पिछले 24 घंटों के दौरान इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में 861, पूर्वी जावा में 641, सेंट्रल जावा में 180, पश्चिमी जावा में 287 और पूर्वी कालीमंतन में 200 नये मामले सामने आये हैं। इसके अलावा जंबी, बंगका बेलीटुंग, पूर्वी नुसा तेंगारा और उत्तरी मालुकु में कोरोना संक्रमण का कोई नया मामला सामने नहीं आया है।