प्रयागराज में 332 और कोरोना पॉजिटिव मिले,संख्या हुई 10,000

प्रयागराज, उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 332 नए कोरोना संक्रमितों के मिलने के बाद जिले में इसकी संख्या बढ़कर दस हजार हो गयी।

मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 जी एस वाजपेयी ने बताया आज रात आठ बजे तक 2952 सैंपल की जांच रिपोर्ट में 332 कोरोना संक्रमित मिले हैं। उन्होंने बताया कि 10,000 संक्रमितों में से अभी तक 3551 लोग ठीक हो चुके हैं। मंगलवार को चार और मरीजों की मृत्यु होने के साथ ही मृतक संख्या बढ़कर 155 हो गयी है।

उन्होंने बताया कि इसके अलावा 3835 संक्रमिताें ने अपने घर में रहकर ही इलाज करने के बाद कोरोना को मात देकर स्वस्थ हो चुके हैं। जिले में अभी 2456 कोरोना एक्टिव मरीजों का उपचार विभिन्न कोविड अस्पतालों में चल रहा है। डा0 वाजपेयी ने बताया कि सोमवार को 3018 और लोगों के सैम्पल लिए गये हैं ।

Related Articles

Back to top button