संयुक्त राष्ट्र, संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट के मुताबिक दुनिया में 34 देश ऐसे हैं जिनके पास अपनी आबादी को खिलाने के लिए पर्याप्त भोजन नहीं है और इनमें से 80 प्रतिशत देश अफ्रीका महाद्वीप के हैं। इस अनापूर्ति के पीछे एक बहुत बड़ी वजह इन देशों का संघषर्, सूखा और बाढ़ इत्यादि से जूझना बताई गई है।
द फूड एंड एग्रीकल्चर ऑर्गनाइजेशन :एफएओ: के फसल पूर्वानुमान एवं खाद्य स्थिति रिपोर्ट में कल बताया गया कि इराक, सीरिया, यमन, सोमालिया और मध्य अफ्रीकी गणराज्य में संघषरें के कारण कृषि उत्पादन पर भारी असर पड़ा है जिससे इन देशों के सामने एक मानवीय संकट खड़ा हो गया है।
इसमें बताया गया है कि इन देशों के संघर्ष का प्रभाव इनके पड़ोसी देशों पर पड़ रहा है जहां पर शरणार्थियों को स्थान दिया जा रहा है और इससे उनके खाद्य संधाननों पर भी दबाव पड़ रहा है।
रिपोर्ट में बताया गया है कि मध्य कांेगो अफ्रीकी गणराज्य से विस्थापित हुए लगभग एक लाख शरणार्थियों से ही नहीं जूझ रहा है बल्कि उसके पूर्व में जारी संघर्ष जिससे लगभग 15 लाख विस्थापितों और अल निनो की बाढ़ से प्रभावित लगभग 50,000 लोगों का भार भी उसी पर है।