लखनऊ में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 3426 लोगों को चालान
March 17, 2020
लखनऊ, उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मंगलवार को यातायात के नियमों की अनदेखी करने वाले 3426 लोगों का चालान किया गया। पुलिस प्रवक्ता ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आज अहिमामऊ, कमता, आलमबाग,
दुबग्गा, नत्था, अमौसी शहीद पथ मोड़,पीजीआई, पुरनिया, कलेवा, अवध क्लार्क आदि चौराहाें एवंं तिराहों पर दो पहिया वाहन पर बिना हेलमेट, तीन सवारी, बिना नम्बर एवं रेड लाइट क्रास आदि के सम्बन्ध में अभियान चलाकर वाहन चेकिंग की कार्रवाई की गयी। इस दौरान इन्फोर्समेण्ट टीमों द्वारा सबसे अधिक दो पहिया वाहन पर हेलमेट न/न लगाने वाले 1506 लोगों का चालान किया गया।
उन्होंने बताया कि इसके अलावा गलत दिशा में चलने वाले 820,के अलावा लाल बत्ती की अनदेखी करने वाले 394 वाहन चालकों के अलावा का सीट बेल्ट नहीं लगाने वाले 134 लोगों का चालान किया गया। इस दौरान बगैर कागजात के संचालित 26 वाहनों को जब्त किया गया है और जुर्माने के तौर पर 3,50,300 रुपये शमन शुल्क वसूल किये गये।