कोलकाता, पश्चिम बंगाल में एक दिन में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के 3455 नए मामलों की पुष्टि हुई और 58 लोगों की मौत हुई है।
राज्य सरकार स्वास्थ्य बुलिटेन के अनुसार इस दौरान नए मामले सामने आने से राज्य में सक्रमितों की संख्या 2,80,504 हो गई है। इस बीच 58 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 5376 हो गई है।
राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 28,361 है और अब तक कुल 2,46,767 लोगो बीमारी से ठीक हो चुके है। राज्य में बीमारी से ठीक होने की दर 87.97 प्रतिशत है।
बुलिटेन के अनुसार राज्य में एक दिन में 42,651 लोगों का परीक्षण किया गया। राज्य में अब तक 35,31,161 लोगों के नमूनों की जांच हो चुकी है।