गुजरात में कोरोना संक्रमण से 35 और लोगों की मौत, ये है जिलेवार स्थिति?

गांधीनगर, गुजरात में पिछले 24 घंटे में कोरोना विषाणु यानी कोविड-19 संक्रमण से 35 और लोगों की मृत्यु हो गयी जिससे अब तक की कुल मौतों का आंकड़ा 1190 हो गया है तथा इसके 510 नये मामले सामने आये हैं जिससे संक्रमितों की कुल संख्या 19119 पर पहुंच गयी है।

आज 30 मौतें अहमदाबाद में, दो सूरत तथा एक-एक आणंद, भावनगर और सुरेन्द्रनगर जिले में हुई हैं।

स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार राज्य मे पिछले 24 घंटे में 344 लोगों को अस्पतालों से छुट्टी दी गयी है। इनमे से 251 अहमदाबाद, 19 वडोदरा और 39 सूरत के हैं। इसके साथ ही अब तक स्वस्थ्य हुए संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़ कर 13011 हो गयी है। इस तरह अब सक्रिय मामले 4918 हैं जिनमें से 63 वेंटिलेटर यानी जीवनरक्षक प्रणाली पर हैं।

फिलहाल कुल 221149 लोग क्वारंटीन में हैं। अब तक कुल 239911 की जांच की गयी है।नये मामलों में सर्वाधिक प्रभावित अहमदाबाद के 324, वडोदरा के 45 और सूरत के 67 हैं। राज्य के सभी 33 जिले कोरोना प्रभावित हैं।
सर्वाधिक 13668 मामले और 968 मौतें अहमदाबाद में दर्ज की गयी हैं जहां 9471 लोगों को अस्पताल से छुट्टी भी मिली है। सूरत में 1911 मामले, 76 मौतें तथा 1277 स्वस्थ हुए हैं। वडोदरा में 1184 मामले, 42 मौतें और 721 स्वस्थ हुए हैं। ज्ञातव्य है कि राज्य में पहले दो मामले 19 मार्च को राजकोट और सूरत में मिले थे। पहली मौत सूरत में 22 मार्च को दर्ज हुई थी।
अन्य स्थानों में गांधीनगर में 15, आणंद में 11, पंचमहाल और भावनगर में 10-10 , अरावल्ली, पाटन में सात-सात, बनासकांठा महेसाणा में छह-छह, खेड़ा, कच्छ में चार-चार, भरूच और साबरकांठा, जामनगर, राजकोट, कच्छ में तीन-तीन, पोरबंदर, महीसागर, वलसाड, बोटाद, सुरेन्द्रनगर में दो-दो तथा अमरेली, जूनागढ़, नवसारी में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है।

Related Articles

Back to top button