Breaking News

3500 उर्दू टीचर भर्ती का शासनादेश जारी, 25 फरवरी तक नियुक्ति पत्र

 

ahmad hasan
लखनऊ: यूपी सरकार द्वारा 3500 उर्दू टीचरों को भर्ती करने का शासनादेश आज जारी कर दिया गया है। प्रदेश के बेसिक शिक्षा मंत्री अहमद हसन ने बताया है कि सरकार द्वारा 3500 पदों पर उर्दू टीचरों को भर्ती करने सम्बन्धी शासनादेश आज जारी कर दिया गया। उन्होने बताया कि इस सम्बन्ध में प्रदेश के सभी जिलों में 10 जनवरी को विज्ञप्ति जारी की जायेगी।  आनलाइन आवेदन करने हेतु आवेदनकर्ताओं को 11 से 30 जनवरी तक समय-सीमा दी जायेगी। फार्म भरने की अंतिम तिथि 01 फरवरी 2016 होगी।

अहमद हसन ने जानकारी देते हुए बताया कि आवेदनकर्ता फार्म में हुई किसी भी त्रुटि का निवारण 04 फरवरी तक कर सकते हैं। तत्पश्चात सम्बन्धित वेबसाइट पर मेरिट लिस्ट 08 फरवरी को प्रदर्शित की जायेगी। नियुक्ति के लिए काउंसिलिंग 10 फरवरी से आरंभ होगी और दिनांक 25 फरवरी तक नियुक्ति और तैनाती के आदेश जारी हो जायेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *