इंडोनेशिया में कोरोना संक्रमण के 3,509 नये मामले

जकार्ता, इंडोनेशिया में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के 3,509 नये मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की संख्या 2,78,722 हो गयी है।

इंडाेनेशिया के स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को बताया कि इस दौरान कोविड-19 से 87 मरीजों की मौत होने से इंडोनेशिया में इस महामारी से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 10,473 हो गयी है। इसके अलावा पिछले 24 घंटों के दौरान 3,856 मरीज पूरी तरह से ठीक भी हुए हैं। इंडोनेशिया में अब तक 2,06,870 लोग कोरोना संक्रमण को मात दे चुके हैं। यह जानलेवा विषाणु देश के सभी 34 प्रांतों में फैल चुका है।

पिछले 24 घंटों के दौरान इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में 898, पूर्वी जावा में 284, सेंट्रल जावा में 304, पश्चिमी जावा में 489 और रियू में 254 नये मामले सामने आये हैं।

Related Articles

Back to top button