Breaking News

ओडिशा में कोरोना के 3534 नये मामले, सात लोगों की मौत

भुवनेश्वर, ओडिशा में कोरोना संक्रमण के 3534 नये मामले सामने आये हैं जबकि सात और लोगों की इस बीमारी से अपनी जान गंवा बैठे।

आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक नये मामलों के साथ संक्रमितों का आंकड़ा शनिवार को 1,20,280 पर पहुंच गया और मृतकों की संख्या 538 हो गयी। कोरोना संक्रमण के नये मामलों में सर्वाधिक खुर्दा जिले से 878 , मयूरभंज जिले से 326, कटक जिले से 295, बरगढ़ जिले से 274 और जाजपुर जिले से 206 मामले हैं।

इसी प्रकार जिन सात और लोगों की इस बीमारी से मौत हुई है , उनमें खुर्दा जिले से दो तथा बलांगीर, गंजम, मलकानगिरि, सुंदरगढ़ और कटक जिलों में एक-एक लोगों की जानें गयी है।
पिछले 24 घंटों में 3443 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिसे मिलाकर अब 93,774 लोग कोरोना की बीमारी से मुक्ति पा चुके हैं।