Breaking News

ट्रक में छिपकर दिल्ली से हरियाणा जा रहे थे 37 मजदूर…..

नयी दिल्ली, दक्षिण पूर्वी दिल्ली की पुलिस ने दिल्ली से बाहर जा रहे एक ट्रक को जब्त किया है जिसमें 37 मजदूर सवार थे।

एक पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि 16-17 अप्रैल की दरम्यानी रात 1.30 बजे पुलप्रहलादपुर थाना क्षेत्र के एमबी मार्ग पर जांच के दौरान एक ट्रक में 37 मजदूर मिले। ट्रक में सवार सभी मजदूर बिहार के रहने वाले हैं।

उन्होंने कहा कि मजदूरों को दिल्ली से बाहर ले जाने वाला ठेकेदार ब्रजेश (50) भी ट्रक में सवार था। जांच में ब्रजेश ने बताया कि उसने इन मजदूरों को ओखला मंडी और छतरपुर से एकत्र किया है तथा सभी को हरियाणा के पलवल मंडी लेकर जा रहा है।

पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 188/269/270 तथा तीन मामले महामारी अधिनियम के तहत दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।