अलवर में 37 नए कोरोना संक्रमित आए

अलवर, राजस्थान के अलवर जिले में रविवार को पांच महिलाओं सहित 37 नए कोरोना रोगी सामने आने के बाद इसकी संख्या बढकर 515 पहुंच गई है।

इनमें टपूकड़ा के सात, भिवाड़ी के 20, अलवर के 6, कठूमर, काठूवास (नीमराणा), सैंथली (रामगढ़) एवं तिजारा का एक-एक कोरोना पॉजिटिव केस शामिल है। अब तक इस जिले के 515 लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है। तसल्ली इस बात की है कि स्थिति नियंत्रण में है एवं ज्यादातर रोगी अस्पतालों से स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार औद्योगिक क्षेत्र टपूकड़ा के सिवाना रोड पर एक दंपती, आशियाना टाउन थड़ा, कमालपुर रोड, शाहपुर, अहमद कॉलोनी व विजय कॉलोनी में 11 पॉजिटिव केस मिला है। भिवाड़ी की लालू कॉलोनी में दो, नंगलिया में तीन, यूआईटी कॉलोनी में सात, हिलव्यू गार्डन, सांथलका, मुश्ताक कॉलोनी, आशियाना आंगन, मिलकपुर, कॉसमॉस ग्रीन, अजहर कॉलोनी एवं गवर्नमेंट क्वार्टर्स में एक-एक पॉजिटिव केस मिला है।

Related Articles

Back to top button