370 हटा देने से नहीं होगा, कश्मीर समस्या का हल : अमित शाह
May 16, 2017
नई दिल्ली, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कहा है कि भाजपा के नेतृत्व वाली राजग सरकार कश्मीर मुद्दे से कूटनीतिक रूप से निपट रही है और घाटी में आखिरकार भारत की व्यापकता कायम रहेगी। साथ ही, उन्होंने यह भी कहा कि सिर्फ अनुच्छेद 370 हटा देने से कश्मीर में समस्या का समाधान नहीं होगा।
शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री कश्मीर पर बारीक नजर रखे हुए हैं और सुरक्षा एजेंसियां वहां अच्छा काम कर रही हैं। इंडिया टीवी के संवाद कार्यक्रम में सोमवार को उन्होंने कहा, मेरा मानना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व के तहत और सुरक्षा एजेंसियों की देखरेख में कश्मीर में आखिरकार भारत प्रीवेल करेगा (भारत की व्यापकता रहेगी)।
शाह ने इस बात से इनकार किया कि कश्मीर में हालिया हिंसा राज्य की पीडीपी-भाजपा सरकार के खिलाफ प्रतिक्रिया है। उन्होंने कहा, मैं ऐसा नहीं मानता। ऐसी घटनाएं सरकार की ओर से उठाए गए कदमों और सुरक्षा एजेंसियों की कार्रवाई की प्रतिक्रिया हैं।
कश्मीर में जो दिक्कतें हैं उनको दूर किया जाएगा। गठबंधन बना हुआ है। शाह से अनुच्छेद 370, राम मंदिर, मोदी सरकार के कामकाज, किसानों की खुदकुशी और तीन तलाक सहित कई मुद्दों पर सवाल किए गए। उन्होंने दावा किया कि मोदी सरकार में आतंकवाद और माओवाद दोनों की घटनाओं में कमी आई है। शाह ने कहा कि राम मंदिर का निर्माण संवैधानिक तरीकों से अथवा बातचीत के जरिए होना चाहिए।