बगदाद, इराक में कोरोना वायरस के रविवार को 3731 नए मामले सामने आने के साथ संक्रमितों की संख्या 231177 हो गयी है। स्वास्थ मंत्रालय ने बयान जारी कर इसकी जानकारी दी।
मंत्रालय ने बयान में बताया कि इस दौरान 68 और लोगों की मौत के साथ मृतकों की संख्या 6959 हो गयी है जबकि यहां 3860 मरीज स्वस्थ हुए हैं और अबतक कुल 172880 लोग इस बीमारी से मुक्त हो चुके हैं।
बयान के मुताबिक इराक में एक दिन के दौरान 20193 लोगों के टेस्ट किए गए और अबतक कुल यहां 1587326 टेस्ट किए जा चुके हैं।