लंदन, ब्रिटेन में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3735 मामले सामने आए हैं जिससे यहां इससे संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 41903 पहुंच गयी है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी। शुक्रवार तक ब्रिटेन में कोरोना से 4313 लोगों की मौत हुई है। कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए, लॉकडाउन 27 अप्रैल तक बढ़ाने का फैसला स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि देश में कोरोना के कारण एक पांच वर्ष की बच्ची की भी मौत हुई है। कैबिनेट कार्यालय के मंत्री माइकल गोव ने कहा कि सैकड़ों वेंटिलेटर बनाए जा रहे है और चीन से 300 वेंटिलेटर लाए गए हैं। उन्होंने कहा, “मुझे पता है कि लॉकडाउन में जीवन आसान नहीं है और कुछ लोगों की इससे काफी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन अगर हम नियम का पालन नहीं करेंगे तो इससे दूसरों के लिए संकट खड़ा हो सकता है।” अमेरिका में कोरोना संक्रमित तीन लाख के पार, इस राज्य मे हुईं सबसे ज्यादा मौतें