38 डिग्री टेम्परेचर के बाद राजधानी का बदला मौसम, बारिश से मिली राहत
News85WebMay 27, 2016

लखनऊ.राजधानी के अलग-अलग इलाकों में शुक्रवार की सुबह बारिश हुई। बदली और तेज हवाओं के बाद बारिश से लोगों को काफी दिनों से चली आ रही भीषण गर्मी से राहत मिली तो मौसम भी ठंडा हो गया। खुशगवार मौसम को लोगों ने काफी एंज्वॉय किया। मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले समय में अच्छी बारिश होने के आसार हैं। तापमान के गिरावट से लोग राहत महसूस करेंगे।क्या कहना है मौसम विभाग का?
– मौसम विभाग के वैज्ञानिक जेपी गुप्ता ने बताया कि प्रदेश में कम दबाव का क्षेत्र बना है।
– इसी वजह से मौसम में परिवर्तन हो रहा है।
– जिस तरह से तेज हवाओं के साथ बौछार हुई है, ऐसा मौसम आने वाले 4-5 दिन तक देखने को मिल सकता है।
– कई जगहों पर ऐसे ही तेज हवाएं चलेंगी और हल्की बारिश होगी।
– हालांकि, तेज आंधी से आम की फसल को नुकसान पहुंच सकता है।
News85WebMay 27, 2016



