अमरोहा में अपराध नियंत्रण अभियान के तहत, 38 अपराधी गिरफ्तार


अमरोहा , उत्तर प्रदेश के अमरोहा में अपराध नियंत्रण अभियान के तहत पुलिस ने सोमवार को विभिन्न आपराधिक मामलों के 38 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन ताडा ने बताया कि जनपद में अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान एवं जनपद में शान्ति व्यवस्था कायम रखने के लिये की गयी कार्यवाही में 38 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिसमें थाना अमरोहा नगर पुलिस द्वारा मारपीट व धारदार हथियार से चोट पहुचाने के सम्बन्ध मे पंजीकृत अभयोग मे वाँछित अभियुक्त मोहसिन निवासी मौहल्ला छंगा दरवाजा,थाना अमरोहा देहात पुलिस द्वारा अभियुक्त नवाब निवासी ग्राम नौराहन को मय 20 लीटर अवैध शराब के गिरफ्तार किया गया।
थाना डिडौली पुलिस ने पीट पीटकर हत्या करने के आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा शांति व्यवस्था कायम रखने के लिये 16 व्यक्तियों का चालान किया गया।