Breaking News

दक्षिण कोरिया में कोरोना के 38 नये मामले, कुल संक्रमित 11,852

सोल, दक्षिण कोरिया में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ के 38 नये मामले सामने आये हैं जिससे कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 11,852 हो गयी है वहीं इस दौरान एक मौत होने से मृतकों की संख्या 274 पर पहुंच गयी है।

पिछले दो दिन से हर दिन 40 से कम नये मामले सामने आ रहे हैं। इन नये मामलों में तीन मामले विदेश से आये हैं जिससे विदेशी संक्रमितों का कुल आंकड़ा बढ़कर 1300 हो गया है। दक्षिण कोरिया में अब तक कुल 274 लोगों की मौतें हुई हैं और मृत्यु दर 2.31 प्रतिशत है।

पिछले 24 घंटों में 26 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं जिससे कुल स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या बढ़कर 10,859 हो गयी है। मरीजों के स्वस्थ होने की दर 89.3 प्रतिशत है।

तीन जनवरी से अबतक लगभग 10 लाख से अधिक लाेगों का परीक्षण हो चुका है।

संक्रमण के छोटे क्लस्टर धार्मिक समारोहों, नाइट स्पॉट, टेबल टेनिस कोर्ट, वितरण केंद्र, और मनोरंजन पार्क और महानगरीय क्षेत्र में एक स्वास्थ्य उत्पाद रिटेलर से जुड़े पाये गये हैं।