भोपाल, मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में आज 38 नए कोरोना संक्रमित मिलने के बाद इनकी संख्या बढ़कर 1771 हो गयी है।
जिला स्वास्थ्य अधिकारी की ओर से सुबह उपलब्ध करायी गयी जानकारी के अनुसार कुल 784 सैंपल निगेटिव और 38 पॉजीटिव मिले और इनकी संख्या बढ़कर 1771 हो गयी। जिले में अब तक 61 संक्रमितों की मौत हो चुकी है।
अभी तक 1197 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और एक्टिव केस की संख्या लगभग पांच सौ है। आज फिर कुछ मरीज स्वस्थ होकर घर लौटेंगे। भोपाल में लगभग ढाई माह पहले कोरोना का पहला प्रकरण दर्ज किया गया था।