Breaking News

ब्राजील में कोरोना के 38000 नये मामले

ब्राजील, ब्राजील में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) के 38000 नये मामले दर्ज किये गये।

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शनिवार को जारी किये गये आंकड़ों के अनुसार देश में 24 घंटों के दौरान इस संक्रमण के 37923 नये मामले दर्ज किये गये तथा इस दौरान 1091 मरीजों की इसके कारण मौत हुई। देश में अब तक 1577004 लोग इस महामारी की चपेट में आ चुके हैं तथा 64265 लोगों ने अब तक इसके कारण जान गंवाई है।

ब्राजील में इसके एक दिन पूर्व यानी शुक्रवार को कोरोना के 42223 नये मामले दर्ज किये गये थे तथा 1290 लोगों की मृत्यु हुई थी। ब्राजील कोरोना से प्रभावित होने और इसके कारण होने वाली मौतों के मामले में अमेरिका के बाद दूसरे नंबर पर है।