Breaking News

4-6 दिसंबर तक होगा उत्तराखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र, ये होंगे अहम फैसले

देहरादून,  राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने उत्तराखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र के लिए अधिसूचना जारी की। विधानसभा का सत्र चार दिसंबर से शुरू होगा। सत्र के दौरान चालू वित्तीय वर्ष 2018.19 का अनुपूरक बजट पेश किया जाएगा। सत्र दो दिन चार और पांच दिसंबर तक चलने की संभावना है।

विधानसभा सचिव जगदीश चंद्र ने बताया कि सत्र में मुख्य रूप से अनुपूरक बजट पेश किया जाएगा। सरकार ने अनुपूरक बजट के लिए तैयारी शुरू कर दी है। वित्त विभाग सभी महकमों को आदेश जारी कर अनुपूरक बजट की मांग के लिए प्रस्ताव मांग चुका है। सूत्रों के मुताबिक अनुपूरक बजट डेढ़ से ढाई हजार करोड़ का हो सकता है। वित्त मंत्री प्रकाश पंत ने अनुपूरक बजट को लेकर विभागों की तैयारी की समीक्षा भी की।