काबुल, अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में सोमवार को 4.6 की तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किये गए।
अमेरिकी भूवैज्ञानिक केंद्र के अनुसार भूकंप के झटके स्थानीय समयानुसार आठ बज कर 36 मिनट पर महसूस किये गए और रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 4.6 मापी गयी हैं।
अफगानिस्तान के आपदा प्रबंधन और मानवीय मामलों के मंत्रालय ने अभी तक कोई बयान जारी नहीं किया है। भूकंप से हालांकि किसी भी तरह के नुकसान की कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं की गयी है।
गौरतलब है कि अफगानिस्तान भूकंप संभावित क्षेत्र में आता है और यहाँ अक्सर भूकंप आता रहता हैं।