40 स्कूली बच्चों से भरी नाव डूबी, 4 की मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

मुबई, महाराष्ट्र से एक दर्दनाक खबर आ रही है. यहां छात्रों को लेकर जा रही एक नौका पालघर जिले में तटीय हिस्से देहानु के पास अरब सागर में पलट गई. इस नाव में 40 बच्चे सवार थे. सूचना के बाद बचाव ऑपरेशन चलाया गया. बताया जा रहा है कि 4 बच्चों की मौत हो गई है, जबकि 25 बच्चों को बचा लिया गया है. अभी भी बचाव कार्य जारी है.

अब अखिलेश यादव ने ईवीएम को लेकर उठाए ये सवाल…

एयरटेल ने ग्राहकों को दिया नया तोहफा, एक साल तक फ्री मिलेगा …..

 यह घटना महाराष्ट्र के देहानू में हुई है. यहां 40 बच्चों को लेकर एक बोट समुद्र में जा रही थी. लेकिन समुद्र किनारे से करीब 2 मील दूर यह नांव पलट गई. सही समय पर बचाव अभियान चलाने की वजह से अधिक बच्चों को बचा लिया गया.बाकि बच्चों को बचाने का काम भी चल रहा है.

बीजेपी सरकार में दलितों व पिछड़ों को कभी भी न्याय नहीं मिल सकता – मायावती

क्या लोगों की आस्था एक करेप्ट सिस्टम पर बनी रहनी चाहिये ?

लालू यादव ने पत्रकारों की ली क्लास, बोले-थूकत बानी ऊहो छपअता..जेल अइह त पता चली..

Related Articles

Back to top button