Breaking News

इंदौर जिले में कोरोना के 4004 एक्टिव केस

इंदौर, मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में ‘कोविड 19’ के 284 नये मामले आने के बाद यहाँ एक्टिव केस (उपचाररत) रोगियों की संख्या बढ़कर 4004 तक जा पहुंची है। उधर चार की मौत दर्ज किये जाने के बाद मृतकों की संख्या आधिकारिक रूप से 415 दर्ज की गयी है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) ने कल रात स्वास्थ्य बुलेटिन जारी कर बताया कि अब तक कुल 228791 जांच रिपोर्ट प्राप्त हुयी हैं। इनमें कल जाँचे 3115 सैम्पल भी शामिल हैं। कल जाँचे सैम्पलों में 284 संक्रमित पाये जाने के बाद संक्रमित रोगियों की संख्या बढ़कर 14315 तक जा पहुंची है तथा वायरस से चार की मौत दर्ज किये जाने के बाद आधिकारिक रूप से अब तक 415 की मौत दर्ज की गयी है।

उधर राहत की खबर है कि कल 236 रोगियों के स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किये जाने के बाद अब तक कुल 9896 रोगी स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। जिसके बाद एक्टिव केस (उपचाररत) मरीज की संख्या 4004 है। उधर संस्थागत क्वारेंटाइन केंद्रों से भी अब तक 6210 संदेहियों को स्वस्थ होने पर छोड़ा जा चुका है।