चंडीगढ़, पंजाब में कोरोना संक्रमण से आज 41 लोगों की मौत हुई है, संक्रमण के 1513 नये मामले सामने आये हैं और 1086 मरीज ठीक हुए हैं।
पंजाब सरकार के देर शाम यहां जारी बुलेटिन के अनुसार लुधियाना से 12, पटियाला से पांच, होशियारपुर और कपूरथला से चार-चार, गुरदासपुर से तीन, बरनाला, मानसा, संगरूर और मुक्तसर से दो-दो, बठिंडा, जालंधर, मोगा, मोहाली और पठानकोट से एक-एक व्यक्ति की मौत आज कोरोना से हुई है। इसके बाद प्रदेश में महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1219 हो गये हैं।
बुलेटिन के अनुसार आज सामने आये 1513 मामलों में लुधियाना से 472, पटियाला से 237 और जालंधर से 147 मामले शामिल हैं।
महामारी फैलने से लेकर अब तक प्रदेश में 46090 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 30231 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। इस समय देश में 14640 सक्रिय मामले हैं।