अमरोहा में 41 और नये कोरोना पॉजिटिव मिले,संक्रमितों की संख्या 405

अमरोहा, उत्तर प्रदेश के अमरोहा में शनिवार को 41 नये कोरोना संक्रमितों की पुष्टि के बाद जिले में इनकी संख्या बढ़कर 405 हो गई।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि आज 97 सैंपलों की जांच में से 41 कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है,जिनमें 24 अकेले अमरोहा के हैं, सात औद्योगिक नगर गजरौला, 06 जोया, दो हसनपुर, एक-एक गंगेश्वरी और मंडी धनौरा से हैं। अभी तक 16,716 सैंपल रिपोर्ट आ चुकी है, जिसमें से 3,409 अभी आना शेष हैं।

उन्होंने बताया कि जिले में 405 संक्रमितों में से अभी तक 295 ठीक हो चुके हैं जबकि दस की मृत्यु हो चुकी है। जिले में अभी 110 कोरोना एक्टिव हैं।

Related Articles

Back to top button