पुलवामा शहीदों के नाम हुई यूपी की 41 ग्रामीण सड़कें

कुशीनगर , उत्तर प्रदेश में कुशीनगर के खड्डा विधानसभा क्षेत्र में त्वरित आर्थिक विकास योजना के तहत बनी 41 सड़कों का नाम पुलवामा शहीदों के नाम पर रखा गया है।

इन नई सड़कों पर शहीदों के नाम का शिलापट्ट भी लग गया है। इस पहल की लोग खूब सराहना कर रहे हैं।पिछले वर्ष 14 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 41 जवान शहीद हो गये थे। उस घटना का देश भर में विरोध हुआ था। आज भी लोग उस घटना को भूल नहीं पाए हैं।

भारतीय जनता पार्टी के विधायक जटाशंकर त्रिपाठी ने कहा कि अपने विधानसभा क्षेत्र में त्वरित आर्थिक विकास योजना के तहत बनीं 41 इंटरलाकिंग सड़कों को पुलवामा के 41 शहीदों के नाम से रखा है। रामपुर में शहीद विजय मौर्य मार्ग, चरिघरवा मे शहीद रमेश यादव मार्ग, दुबरहा में शहीद पंकज त्रिपाठी मार्ग, खानूछपरा में शहीद श्याम बाबू मार्ग, कठिनइया में शहीद अजीत कुमार मार्ग के नाम का शिलापट्ट लगा है। कई अन्य गांवों में बनी सड़कों पर भी पुलवामा शहीदों के नाम का शिलापट्ट लगा है।

उन्होंने कहा कि शहीदों का सम्मान करना हर भारतीय का फर्ज है। क्षेत्र में एक शहीद स्मारक बनवाने की भी योजना है, जिससे कि आने वाली हमारी पीढ़ियां देश पर शहीदों के शौर्य गाथा को जानें और उनसे प्रेरणा ले सकें।

Related Articles

Back to top button