Breaking News

लिंक्डइन से जुड़े मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर, शेयर करेंगे अपने अनुभव

sachintendulkar_5नई दिल्ली,  भारत के दिग्गज क्रिकेट खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर गुरुवार को पेशेवर नेटवर्किं ग वेबसाइट लिंक्डइन से जुड़ गए हैं। वह इस साइट से लिंक्डइन इंफ्लूअंसर के तौर पर जुड़े हैं। एक बयान के मुताबिक, विश्व भर में 500 से ज्यादा लोग इस वेबसाइट से इंफ्लूअंसर के तौर पर जुड़े हैं। सचिन पहले क्रिकेट खिलाड़ी हैं, जो वेबसाइट से इस रूप में जुड़े हैं। लिंक्डइन में उनका पहला पोस्ट उनके क्रिकेट के बाद व्यवसायी बनने में हासिल की गई सफलता के बारे में बताती है। तेंदुलकर इस मंच के जरिये ज्यादा तादाद में लोगों के साथ जुड़ने और उन्हें अपने-अपने क्षेत्रों में बेहतर करने की शिक्षा देने के उद्देश्य से जुड़े हैं।

सचिन ने कहा, मैं लगातार सीख रहा हूं और हालिया दौर में मैदान के बाहर मैंने काफी कुछ सीखा है। यह अनुभव मेरे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के अनुभव से अलग है। एक टीम का हिस्सा होना और लगातार सीखते रहना मेरे आगे बढ़ने का कारण है। क्रिकेट में भगवान का दर्जा पा चुके सचिन का मानना है कि इस कंपनी के साथ कई मौकों पर वह अपने मैदान के अनुभव का उपयोग कर कंपनी को फायदा पहुंचा सकते हैं। उन्होंने कहा, मेरा लक्ष्य अपना अनुभव लिंक्डइन जैसे मंच के साथ साझा करना है, ताकि मैं बड़ी तादाद में पेशेवर लोगों और उद्यामियों तक पहुंच सकूं और उन्हें एक अलग सोच दे सकूं तथा उनके हर दिन के प्रदर्शन को बेहतर करने में उनकी मदद कर सकूं।

लिंक्डइन इंफ्लूअंसर बनने के बाद सचिन भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा और राजनेता शशि थरूर के समूह में आ गए हैं। लिंक्डइन भारत के प्रबंधक अक्षय कोठारी ने कहा, सचिन तेंदुलकर के लिंक्डइन इंफ्लूअंसर बनने से हम खुश हैं। खेल और व्यवसाय में अपनी सफलता के कारण वह भारत के इंफ्लूअंसर लोगों में नया नाम बन गए हैं। उनका लक्ष्य वेबसाइट के 4.67 करोड़ लोगों की मदद करना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *