चिली में कोरोना से अबतक 411,726 लोग संक्रमित,11289 की मौत

सेंटियागो, चिली में पिछले 24 घंटों के दौरान वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के 1,753 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 411,726 हो गई जबकि इस महामारी की चपेट में आने से अबतक 11,289 लोगों की मौत हो चुकी है।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1,753 नए मामले सामने आये है तथा 45 और मरीजों की मौत हुई हैं। स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि देश में अबतक 383,879 लोग ठीक भी हो चुके है तथा अब 16,558 सक्रिय मामले रह गए हैं।

राजधानी सैंटियागो और मेट्रोपॉलिटन एरिया में आठ छोटे शहरों और अन्य इलाकों में सोमवार को लॉकडाउन से धीरे-धीरे उभरने की प्रक्रिया शुरू की गई।

Related Articles

Back to top button