Breaking News

ब्राजील में कोरोना के 41350 नए मामले सामने आए

रियो डी जेनेरियो, ब्राजील में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 41350 नए मामले सामने आए हैं और 758 मरीजों की मौत हुई है।

स्वास्थ मंत्रालय ने बताया कि नए मामले सामने आने के साथ ही ब्राजील में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 3846153 हो गयी है जबकि मृतकों का आंकड़ा 120262 पहुंच गया है। देश में अब तक 30036812 लोग इस बीमारी से स्वस्थ हुए हैं।

शुक्रवार को ब्राजील में कोेरोना के 43412 नए मामले सामने आए थे और 855 मरीजों की मौत हुई थी। ब्राजील अमेरिका के बाद दूसरा ऐसा देश है जहां कोरोना का सर्वाधिक प्रभाव है।