तेहरान, ईरान में कोरोना वायरस के मंगलवार को 4151 नए मामले सामने आने के साथ ही यहां इससे संक्रमित मरीजों की संख्या 479825 हो गयी। स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी।
मंत्रालय की प्रवक्ता सीमा सदात लारी ने बताया कि 4151 नए मामलों में से 2127 लोगों को पिछले 24 घंटे में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ईरान में महामारी की शुरुआत के बाद ऐसा पहली बार है जब एक दिन में कोरोना के चार हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं।
सुश्री लारी ने बताया कि पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना से 227 लोगों की मौत हुई है और अबतक कुल 27419 लोग इस महामारी में अपनी जान गंवा चुके हैं। इस बीच 394800 मरीज संक्रमणमुक्त हुए हैं जबकि 4200 मरीजों की हालत गंभीर बनी हुई है। मंगलवार तक यहां 4179338 टेस्ट किए जा चुके हैं। उल्लेखनीय है कि ईरान में कोरोना वायरस का पहला गत 19 फरवरी को सामने आया था।