चीन, प्रदूषण की मार झेल रहे चीन के दक्षिणी इलाके के गुआंगडोंग प्रांत के ग्रामीण आजकल यहां आने वाले पर्यटकों को शुद्ध हवा से भरी थैलियां बेच रहे हैं. प्रदूषण के कारण चीन के अधिकतर हिस्सों में प्रदूिषत धुंए के चलते सूरज की रोशनी पहुंचनी बंद हो गई है.
प्रदूषण और धुंध के कारण बीजिंग शहर में विजिबिलिटी का स्तर एक किलोमीटर से भी कम हो गया है. धुंध फैलने के कारण शुद्ध हवा बेचने का कारोबार चल निकला है. गुआंगडोंग स्थित लियानशान पहाड़ के इलाके के ग्रामीण इलाके में आने वाले पर्यटकों को लगभग 100 रुपये से 300 रुपये में स्थानीय शुद्ध हवा से भरी थैलियां बेच रहे हैं.