लखनऊ , उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के कारण अब तक हुयी कुल मौतों में से सिर्फ चार जिलों की हिस्सेदारी करीब 42 फीसदी है।
स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार शाम तीन बजे तक राज्य में 588 कोरोना संक्रमित मरीजों की मृत्यु हो चुकी थी जिसमें सबसे ज्यादा 84 मरीज आगरा के थे वहीं मेरठ में 75 मरीजों को जानलेवा वायरस ने अपना शिकार बनाया। इसी तरह गाजियाबाद में 49 और कानपुर में 40 मरीज कोविड-19 के कारण अकाल मौत का शिकार बने।
इस दौरान कोरोना संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या में निरंतर इजाफा होना सुखद संकेत बना हुआ है। राज्य में कोरोना संक्रमण की रिकवरी दर 64 फीसदी को पार कर चुकी है। यहां अब तक मिले 18893 मामलों में 12116 मरीज स्वस्थ होकर अपने घरों काे लौट चुके है जबकि विभिन्न कोविड अस्पतालों में 6189 मरीजों का उपचार किया जा रहा है।
पिछले 24 घंटों में राज्य में कोरोना के 576 नये मामले सामने आये वहीं पहले से भर्ती 515 मरीज स्वस्थ होकर घरों को लौट गये। राज्य में आज 19 लोगों की कोरोना से मृत्यु हो गयी।