मराठवाड़ा में कोविड-19 से एक दिन में 42 मौतें


औरंगाबाद, महाराष्ट्र में मराठवाड़ा क्षेत्र के आठ जिलों में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के कारण 42 लोगों की मौत हुई है जबकि इस दौरान क्षेत्र में इसके संक्रमण के 1,731 नये मामले सामने आए हैं। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
जिला मुख्यालयों से यूनीवार्ता की ओर से एकत्र किए गए आंकड़ों के अनुसार, आठ जिलों में कोरोना से सबसे बुरी तरह प्रभावित लातूर रहा जहां 320 नये मामले सामने आये और 10 लोगों की मौत हुई, उसके बाद बीड में 303 नये मामले सामने आये और इस महामारी के कारण आठ लोगों की मौत हुई, नांदेड़ में 264 नये मामले और आठ मौतें, जालना में 97 नये मामले और छह मौतें, औरंगाबाद में 360 नये मामले और पांच मौतें, परभणी में 78 नये मामले और तीन मौतें, उस्मानाबाद में 268 नये मामले और दो मौतें तथा हिंगोली में 41 नये मामले सामने आये हैं।