सेंटियागो, चिली में पिछले 24 घंटों के दौरान वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) के 4207 नये मामले दर्ज किये जाने के कारण संक्रमितों की संख्या बढ़कर 122499 हो गई तथा 92 और लोगों की मृत्यु होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1448 तक पहुंच गया।
चिली के स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को बताया कि देश में दर्ज किये गये 4207 नये मामले में 3790 कोरोना के लक्षण पाये गये हैं, जबकि 417 मामले लक्षणी (यानी वैसे मरीज जो इस संक्रमण से ग्रसित तो हैं, लेकिन लक्षण दिखाई नहीं देते) हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में कोविड-19 से 1521 मरीजों को गहन चिकित्सा कक्ष में भर्ती कराया गया है, जबकि 1291 मरीज वेंटिलेटर पर हैं। वहीं 337 मरीजों की स्थित नाजुक है। मंत्रालय ने बताया कि देश में पिछले 24 घंटों के दौरान 21780 मरीजों का पीसीार टेस्ट किये गये और इसके साथ ही देश में अब तक 668,556 टेस्ट किये जा चुके हैं।