लुसाका , माब लिंचिंग की घटनाओं मे 43 लोगों की हत्या कर दी और 23 अन्य घायल हो गयें हैं।
जाम्बिया में गैस हमला करने के संदेह में भीड़ ने 43 लोगों की पीट-पीट कर हत्या कर दी है तथा इन घटनाओं में 23 अन्य लोग घायल हुए हैं।
पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार इस तरह की घटना की शुरुआत गत महीने जाम्बिया के उत्तरी प्रांत कोप्पेरबेल्ट से हुई थी और मौजूदा समय में यह देश के
कई प्रांतों में फैल चुकी है।
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार प्रशासन ने इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए सेना को तैनात करने का फैसला लिया है।
पुलिस महानिरीक्षक ककोमा कंगंजा ने कहा, “झूठी अफवाह के कारण हुई हिंसक घटनाओं में देशभर में 43 लोगों की मौत हुई है, जबकि 23
लोग घायल हुए हैं।”
उन्होंने बताया कि मौजूदा समय में घरों में जहरीली गैस से हमला होने की 511 सूचनाएं मिलीं है और इन घटना में 1,687 लोग बीमार हुए हैं।