Breaking News

इजरायल में कोरोना के 4300 नए मामले, इतने लोगों की मौत

यरूशलम, इजरायल में एक दिन में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के 4,300 नए मामलों की पुष्टि के साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,87,902 हो गई है।

इजरायल के स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को बताया कि इसी दौरान कोरोना से 30 लोगों की मौत होने से मृतकों की कुल संख्या 1,256 हो गई तथा गंभीर मरीजों की संख्या बढ़कर 643 पहुंच गई है।

उन्होंने कहा कि इस अवधि में 1,620 लोगों की ठीक होने से कुल स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या 1,34,069 पहुंच गई है। इससे पहले रविवार को स्वास्थ्य मंत्रालय ने अन्य आंकड़े जारी किए थे जिसमें बताया गया था कि देश में 20 वर्ष से कम उम्र के युवाओं में कोरोना वायरस के मामलों की दर में काफी वृद्धि हुई है।