शाहरुख के साथ अपनी केमिस्ट्री को बेस्ट मानते हैं नवाजुद्दीन

shah-rukh2222मुंबई,  बॉलीवुड में अपने संजीदा अभिनय के लिये मशहूर नवाजुद्दीन सिद्दिकी किग खान शाहरूख खान के साथ अपनी केमेस्ट्री को बेस्ट मानते हैं। नवाजुद्दीन ने खान त्रिमूर्ति सलमान खान,आमिर खान और शाहरूख खान के साथ काम किया है। नवाजुद्दीन सिद्दिकी ने कहा कि तीनों खानों में उनकी कैमिस्ट्री सबसे अच्छी शाहरूख खान के साथ है।

रईस में पहली बार शाहरूख खान और नवाजुद्दीन सिद्दिकी साथ स्क्रीन शेयर करते दिखे थे। लोगों को यह जोड़ी बेहद पसंद आई। हाल ही में नवाजुद्दीन ने भी शाहरूख के साथ काम करने के अनुभव को शेयर किया। नवाजुद्दीन ने कहा मैंने तीनों खान सुपरस्टार के साथ काम किया है। लेकिन शाहरूख खान के साथ मेरी कैमिस्ट्री बेस्ट है।

शाहरूख भी थियेटर से जुड़े हैं, जिस वजह से उनकी एङ्क्षक्टग दूसरों से काफी अलग है। साथ ही, शाहरूख कभी अपनी स्टारडम के साथ शूङ्क्षटग करने सेट पर नहीं आते। बल्कि वह सिर्फ एक एक्टर होते हैं।स्क्रीन पर हमारी कैमिस्ट्री काफी कंफर्टेबल दिखती है, बनावटी नहीं। शाहरूख के साथ काम करना थियेटर के दिनों को फिर से जीना था।

Related Articles

Back to top button