Breaking News

भारतीय फुटबॉल टीम यंगून पहुंची

football-040416यंगून,  भारतीय फुटबॉल टीम म्यांमार के खिलाफ 28 मार्च को होने वाले एएफसी एशिया कप क्वालीफायर मैच खेलने के लिये  यंगून पहुंच गई। भारत ने हाल ही में नोम पेन्ह में हुए अंतरराष्ट्रीय मैत्री मैच में कंबोडिया को 3-2 से हराया था। विदेशी धरती पर भारत की 12 साल बाद यह पहली जीत थी। टीम ने इससे पहले जून 2005 में पाकिस्तान को अंतरराष्ट्रीय मैत्री मैच में 1-0 से हराया था।

टीम के कोच स्टीफान कोंस्टेनटाइन म्यांमार के खिलाफ होने वाले मुकाबले को बहुत बड़ी चुनौती मान रहे हैं। उन्होंने कहा कि कंबोडिया के खिलाफ हुए मैच के बाद टीम ने दो दिन तक नोम पेन्ह में कड़ा अभ्यास किया है। कोच ने कहा, यहां का मौसम और परिस्थितियां भी नोम पेन्ह जैसी है।

वहां का सत्र हमारे लिए काफी लाभदायक रहा और इस सहयोग के लिए हम कंबोडिया फुटबॉल महासंघ का शुक्रिया अदा करते हैं। कंबोडिया के खिलाफ हुये मैच से हमने बहुत कुछ अंदाजा लगा लिया। म्यांमार के खिलाफ होने वाला मुकाबला हमारे लिए एक बहुत बड़ी चुनौती है। लेकिन हम उनकी ताकतों से अवगत हैं। भारत ने यंगून ने अपना पिछला मैच 2013 में एएफसी एशिया कप क्वालीफायर मैच में खेला था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *