भुवनेश्वर, ओडिशा में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस (कोविड-19) के 469 नये मामले सामने आये हैं और दो संक्रमितों की मौत हुई है।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के सूत्रों ने रविवार को यह जानकारी दी। नये मामले सामने आने के साथ ही ओडिशा में संक्रमितों की कुल संख्या 9,070 हो गई है। राज्य में अब तक कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 36 हो गई है।
इस बीच मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने ट्वीट किया, “हम कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में बहुत महत्वपूर्ण चरण में पहुंच गये हैं इसलिए यह बहुत जरूरी है कि इस वायरस के प्रसार को रोकने के लिए हम सभी राज्य सरकार की तरफ से जारी दिशा-निर्देशों और नियमों का पालन करें।”
उन्होंने कहा, “दिशा-निर्देशों और नियमों के उल्लंघन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।”
स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों ने बताया कि कोरोना वायरस से गजपति जिले के एक व्यक्ति (40) और सुंदरगढ़ जिले के मधुमेह से पीड़ित व्यक्ति (64) की मौत हो गई है जिसके बाद राज्य में इस वायरस से मरने वालों की संख्या 36 हो गई है।