वाशिगंटन, अमेरिका में कोरोना वायरस से मरने वालो की संख्या बढ़कर 47 हो गयी है तथा 2000 लोग इस बीमारी से संक्रमित है।
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट में अमेरिकी राज्यों और स्थानीय स्वास्थ्य एजेंसियों, तथा रोग नियंत्रण और रोकथाम केन्द्रों द्वारा उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के अनुसार 70 मामले उन अमेरिकी नागरिकों के हैं जिन्हें चीन के वुहान और डायमंड प्रिंसेस क्रूज जहाज से वापस लाया गया है।
रिपोर्ट के अनुसार अमेरिका के 48 राज्यों और कोलंबिया जिले में कोरोना वायरस महामारी से प्रभावित है।
उल्लेखनीय है विश्व स्वास्थ्य संगठन कोरोना को महामारी घोषित कर चुका है और दुनियाभर में इस महामारी से कम से कम 5000 लोगों की मौत हो चुकी है और 140000 से ज्यादा लोग इससे संक्रमित है।