जयपुर, राजस्थान के जयपुर में आज कोरोना पोजिटिव के 48 नये मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 945 हो गयी है।
चिकित्सा विभाग से सुबह जारी रिपोर्ट के अनुसार जयपुर में 48 और पोजिटिव पाये गये हैं। इसके बाद जयपुर में ही संक्रमितों का आंकड़ा 418 पर पहुंच गया। हालांकि राज्य में अन्य प्रभावित जिलों में सुबह की जांच में पोजिटिव का नया मामला सामने नहीं आने से फिलहाल राहत मिली है।
विभाग के अनुसार अब तक अजमेर में पांच, अलवर में सात, बांसवाड़ा में 53, भरतपुर में 20, भीलवाड़ा में 28, बीकानेर में 34, चुरु में 14, दौसा में 11, धौलपुर में एक, डूंगरपुर में पांच, जयपुर में 418, जैसलमेर में 29, झुंझुनू में 31, जोधपुर में 82, करौली में तीन, पाली में दो, सीकर में दो, टोंक में 59, उदयपुर में चार, प्रतापगढ़ में दो, नागौर में छह, कोटा में 49, झालावाड़ में 15, बाड़मेर में एक और हनुमानगढ़ में दो पोजिटिव पाये गये हैं।
विभाग के अनुसार अब तक 31 हजार 804 सैम्पल की जांच की गयी जिनमें 945 पोजिटिव पाये गये हैं जबकि 28 हजार 657 निगेटिव हैं। 2202 की रिपोर्ट आनी शेष है। अब तक पोजिटिव में 133 स्वस्थ होकर कोरोनामुक्त हो चुके हैं। इनमें 63 को छुट्टी दे दी गयी है।