मूसलाधार बारिश के कारण 48 लोगों की मौत, जनजीवन अस्त व्यस्त

बुकावू , मूसलाधार बारिश के कारण 48 लोगों की मौत हो गई।

मध्य अफ्रीकी देश कांगो गणराज्य के दक्षिण किवु प्रांत के उवीरा शहर में मूसलाधार बारिश के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 48 हो गई।

प्रांतीय अधिकारी ने बताया कि बचावकर्मियों को अब तक 48 शव मिले हैं।

उन्होंने बताया कि शुक्रवार को हुई भारी बारिश से करीब 5000 संरचनाओं को भी नुकसान पहुंचा है और देश की सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी रेजिडेसो का जल संग्रह केंद्र नष्ट हो गया है।

कीवु की प्रांतीय सरकार के अधिकारियों के अनुसार उवीरा शहर में पीड़ितों की मदद के लिये संयुक्त राष्ट्र मिशन की मदद से मानवीय सहायता प्रदान की जा रही है।

किंशासा में मंगलवार को आयोजित सुरक्षा बैठक के दौरान राष्ट्रपति फेलिक्स शिसेकेदी ने प्रभावित लोगों की आपातकालीन मानवीय सहायता के लिए प्रांतीय टीम के सहयोग हेतु एक मजबूत सरकारी टीम को बुधवार को पूर्वी शहर बुकावू भेजने का फैसला किया।

Related Articles

Back to top button