Breaking News

यूपी मे कोरोना संक्रमण के 480 नये मामले आये, सबसे ज्यादा इस जिले से?

लखनऊ , उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के कारण होने वाली मौतों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। पिछले 24 घंटे में अलग अलग जिलों में कोविड-19 से संक्रमित 24 मरीजों की मृत्यु हो गयी जिसके साथ ही राज्य में इस बीमारी से मरने वालों की तादाद 345 हो गयी है।

स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों ने गुरूवार को बताया कि इस अवधि में सबसे ज्यादा पांच मौतें मेरठ में हुयी है जबकि कानपुर में चार, आगरा और गाजियाबाद में तीन-तीन, मुरादाबाद, अलीगढ़, हापुड़, बुलंदशहर, आजमगढ़, बिजनौर, बदायूं, झांसी और हाथरस में एक एक कोरोना संक्रमित की मौत हो गयी।

उन्होने बताया कि आज शाम छह बजे तक राज्य में कोरोना संक्रमण के 480 नये मामले प्रकाश में आये है जिसमें कानपुर में 48,नोएडा में 41,बुलंदशहर में 23,जौनपुर में 21,रामपुर में 17,बरेली और हरदोई में 16-16,उन्नाव,मथुरा, फिरोजाबाद और फतेहपुर में 13-13 मरीज शामिल हैं। इस दौरान 321 मरीज स्वस्थ भी हुये हैं।

सूत्रों ने बताया कि राज्य में अब तक 12 हजार 88 कोरोना संक्रमितों की पहचान की जा चुकी है जिसमें प्रवासी श्रमिकों की संख्या 3303 है। इनमें 7292 मरीज स्वस्थ होकर घर वापसी कर चुके है जबकि 4451 मरीजों का इलाज विभिन्न जिलों के कोविड अस्पताल में किया जा रहा है।

उन्होने बताया कि राज्य में चार लाख 20 हजार 669 नमूने जांच के लिये विभिन्न प्रयोगशालाओं में आ चुके है जिसमें चार लाख पांच हजार 442 की रिपोर्ट निगेटिव मिली है वहीं 3139 की रिपोर्ट का इंतजार है। राज्य भर में हाटस्पाट की कुल संख्या 1578 हो चुकी है।