Breaking News

रूस में कोरोना संक्रमण के 4,828 नये मामले

माॅस्को, रूस में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के 4,828 नये मामले सामने आने के साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 9,37,321 हो गयी है।

रूस के कोराेना वायरस प्रतिक्रिया केन्द्र ने बुधवार को एक वक्तव्य जारी कर यह जानकारी दी। इससे एक दिन पहले रूस में कोरोना संक्रमण के 4,748 नये मामले सामने आये थे। वक्तव्य के मुताबिक रूस के 85 क्षेत्रों में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 4,828 नये मामले दर्ज किये गये जिनमें से 1,230 लोगों में कोरोना वायरस का कोई भी लक्षण सामने नहीं था।

इन नये मामलों के सामने आने के बाद देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या अब 9,37,321 हो गयी है और प्रतिदिन 0.5 प्रतिशत की दर से मामले बढ़ रहे हैं। राजधानी माॅस्को में सर्वाधिक 691 नये मामले सामने आये हैं। इसके बाद सेंट पीटर्सबर्ग में 162 और माॅस्को क्षेत्र में 151 नये मामलों की पुष्टि हुयी है।

इस दौरान कोविड-19 के 117 मरीजों की मौत होने से इस महामारी से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 15,989 हो गयी है। इसके अलावा पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 6,795 मरीज पूरी तरह से ठीक भी हुए हैं। रूस में अब तक 7,49,423 लोग कोरोना संक्रमण को मात दे चुके हैं।
देश में 2,22,000 से अधिक लोगों को चिकित्सा निगरानी में रखा गया है। देश में इस महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक 3.32 करोड़ से अधिक नमूनों की कोरोना संक्रमण जांच हो चुकी है।