मास्को, रूस में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) के 4,870 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 946,976 हो गई है। रूस के कोरोना वायरस निगरानी केंद्र ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
निगरानी केंद्र ने जारी बयान में कहा, “रूस के 85 रीजन में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस के 4,870 नये मामलों की पुष्टि हुई है। इनमें से 1,292 लोगों में संक्रमण के लक्षण नहीं पाये गये।”
रूस में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस से 90 लोगों की मौत हुई है जिसके बाद अब तक इसके संक्रमण से मरने वाले लोगों की संख्या 16,189 हो गई है। रूस में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के सबसे अधिक 690 मामले मास्को में दर्ज किये गये। इसके बाद सेंट पीटर्सबर्ग में 181 और मास्को रीजन में 151 मामले सामने आये हैं।
देश में इस दौरान 5,817 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है जिसके बाद अब स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या 761,330 हो गई है।