फर्रुखाबाद में 49 और नये कोरोना पॉजिटिव मिले,संख्या हुई 1125

फर्रूखाबाद, उत्तर प्रदेश के फर्रूखाबाद में मगलवार को 49 नए कोरोना संक्रमितों के मिलने के बाद जिले में इनकी संख्या बढ़कर 1125 हो गयी।

अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि आज प्राप्त जांच रिपोर्ट में 49 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। नये संक्रमितों में 11 साल का एक बालक भी शामिल हैं। स्वास्थ्य विभाग संक्रमितों के संपर्क में आने वालों को चिन्हित कर उनके नमूने लेने के साथ इनके आवास सेनेटाइज कराये जा रहे हैं। सभी कोरोना संक्रमित मरीजों को अलग-अलग कोविड-19 एल-1 अस्तपालों में भेजा गया है।

उन्होंने बताया कि 1125 संक्रमितों में से अभी तक 528 लोग ठीक हो चुके हैं जबकि 20 की मृत्यु हो गई। अभी 233 प्रतिष्ठित लोग होम क्वारेंटाइन किए गये हैं जबकि 344 एक्टिव मरीजों का उपचार चल रहा है।

Related Articles

Back to top button